यहोशू 12
12 1 जो राज्य यरदन के पूर्व में थे, जिनको इस्राएलियों ने मारकर उनकी भूमि ली. इन राज्यों की सीमा आरनोन घाटी से लेकर पर्वत तक तथा पूरे यरदन घाटी तक थी. 2 सीहोन अमोरियों का राजा था, जिसका मुख्यालय हेशबोन में था. उसका शासन आरनोन घाटी से लेकर अम्मोनियों के देश के यब्बोक नदी तक फैला था. इसमें घाटी के बीच से गिलआद का आधा भाग शामिल था. 3 तब पूर्व में किन्नेरेथ झील तक अराबाह, तथा अराबाह अर्थात लवण-सागर तक, जो पूर्व में बेथ-यशिमोथ तक तथा दक्षिण में पिसगाह की ढलानों की तराई तक फैला था. 4 ओग बाशान का राजा जो रेफाइम में बचे हुए लोगों में से एक था. अश्तारोथ तथा एद्रेइ. 5 उसके शासन का क्षेत्र हरमोन पर्वत, सलेकाह, गेशूरियों तथा माकाहथियों की सीमा तक पूरा बाशान तथा गिलआद का आधा क्षेत्र था, जो हेशबोन के राजा सीहोन की सीमा तक फैला था. li4 6 मोशेह, याहवेह के सेवक तथा इस्राएल वंश ने उन्हें हरा दिया तथा याहवेह के सेवक, मोशेह ने ये क्षेत्र रियूबेन, गाद तथा मनश्शेह के आधे कुल को दे दिया. 7 यरदन के पश्चिम में जो ज़मीन है, वो लबानोन घाटी में बाल-गाद से लेकर सेईर में हालाक पर्वत तक के देश हैं, जिनके राजाओं को यहोशू एवं इस्राएलियों ने मार दिया था, यहोशू ने उस भाग को इस्राएली कुलों में बाट दिया. 8 इस भाग में पर्वतीय क्षेत्र, तराइयां, अराबाह, ढलानें, निर्जन प्रदेश तथा नेगेव और इस क्षेत्र के मूल निवासी हित्ती, अमोरी, कनानी, परिज्ज़ी, हिव्वी तथा यबूसी: li4 राजा ये थे: 9 येरीख़ो का राजा एक बेथ-एल का निकटवर्ती अय का राजा एक 10 येरूशलेम का राजा एक हेब्रोन का राजा एक 11 यरमूथ का राजा एक लाकीश का राजा एक 12 एगलोन का राजा एक गेज़ेर का राजा एक 13 दबीर का राजा एक गेदेर का राजा एक 14 होरमाह का राजा एक अराद का राजा एक 15 लिबनाह का राजा एक अदुल्लाम का राजा एक 16 मक्केदा का राजा एक बेथ-एल का राजा एक 17 तप्पूआह का राजा एक हेफेर का राजा एक 18 अफेक का राजा एक लशारोन का राजा एक 19 मादोन का राजा एक हाज़ोर का राजा एक 20 शिमरोन-मरोन का राजा एक अकशाफ का राजा एक 21 तानख का राजा एक मगिद्दो का राजा एक 22 केदेश का राजा एक कर्मेल के योकनआम का राजा एक 23 नाफ़ात-दोर में दोर का राजा एक गिलगाल में गोयिम का राजा एक 24 तथा तिरज़ाह के राजा एक मारे गए और ये पूरे एकतीस राजा थे.